सिलेसिया डायमंड लीग: 3000 मीटर स्टीपलचेज में 14वें स्थान पर रहे अविनाश साबले

WhatsApp Channel Join Now
सिलेसिया डायमंड लीग: 3000 मीटर स्टीपलचेज में 14वें स्थान पर रहे अविनाश साबले


नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। भारत के शीर्ष 3000 मीटर स्टीपलचेज़र अविनाश साबले रविवार को सिलेसिया डायमंड लीग में निराशाजनक 14वें स्थान पर रहे।

29 वर्षीय मौजूदा एशियाई खेलों के चैंपियन ने 8 मिनट 29.96 सेकंड का समय लिया और सबसे निचले स्थान पर रहे। सत्रह धावकों ने दौड़ पूरी की, जबकि तीन दौड़ पूरी नहीं कर सके।

मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मोरक्को के एल बक्काली सौफियान (8:04.29) ने दौड़ जीती, जबकि केन्या के अमोस सेरेम (8:04.29) और इथियोपिया के सैमुअल फायरवु (8:04.34) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस साल की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक में शीर्ष छह फिनिशरों ने यहां प्रतिस्पर्धा की थी।

पिछले महीने पेरिस डायमंड लीग में, साबले ने 8:09.91 के समय के साथ छठे स्थान पर रहते हुए अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

वह इस महीने की शुरुआत में पेरिस खेलों के दौरान ओलंपिक 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए थे, जहां वह 8:14.18 के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story