पद्मश्री श्याम लाल हॉकी टूर्नामेंट : दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्यूमिनी ने श्यामा प्रसाद कॉलेज को 9-0 से हराया
नई दिल्ली, 22 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्यूमिनी ने गुरुवार को दसवें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2024 के महिला वर्ग के लीग मैच में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 9-0 से हराया। विजेता टीम के लिए मेघा ने तीन, सुनीता और नीलम ने दो-दो तथा प्रियंका और सारिका ने एक-एक गोल किया।
इस मैच में एसएनएस हॉकी वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्यूमिनी की खिलाड़ी सुनीता को मिला।
एक अन्य मैच में विवेकानंद कॉलेज और भारती कॉलेज का मैच 2-2 की बराबरी पर रहा।
विवेकानंद कॉलेज की तरफ से सोनिया और एकता ने एक-एक गोल किया, जबकि भारतीय कॉलेज की तरफ से मनीषा ने दोनों गोल किये। वूमेन ऑफ द मैच का अवार्ड भारती कॉलेज की मनीषा को मिला।
पुरुष वर्ग में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने हंसराज कॉलेज को 5 -1 से हराया। श्री राम कॉलेज की तरफ से योगेश्वर और लखन ने दो-दो गोल किए जबकि एक गोल विभांशु ने किया, वहीं हंसराज कॉलेज से एकमात्र गोल रवि राज ने किया मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के योगेश्वर को मिला।
एक अन्य मैच में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 5-2 से हराया। मैन ऑफ द मैच खालसा कॉलेज के अंकित को मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।