शुभ इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिक खेल दिवस

शुभ इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिक खेल दिवस
WhatsApp Channel Join Now
शुभ इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिक खेल दिवस


अखनूर, 15 दिसंबर (हि.स.)। शुभ इंटरनेशनल स्कूल अखनूर में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया जिसमें ऊर्जा, उत्साह और असाधारण खेल कौशल का संचार हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे जिससे उत्सव में प्रतिष्ठा और प्रोत्साहन जुड़ गया।

यह कार्यक्रम प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पा महाजन के नेतृत्व में स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया। खेल महाकुंभ में छात्रों के कौशल और टीम वर्क को प्रदर्शित करने वाले विविध प्रकार के रोमांचक खेल शामिल थे। एड्रेनालाईन-पंपिंग बाधा दौड़ से लेकर सुंदर तितली दौड़ तक, हर खेल ने प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। हुला हूप फन गेम्स, विंग रेस, वर्म रेस, हवाईयन रेस और फिंगर टैप गेम्स ने दिन के उत्सव में विविधता और उत्साह बढ़ा दिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश शर्मा ने सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के लिए शुभ इंटरनेशनल स्कूल की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने युवा पीढ़ी के बीच अनुशासन, लचीलापन और टीम वर्क को बढ़ावा देने में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का समापन एक भव्य पुरस्कार समारोह के साथ हुआ जहां प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। पंडित सुरेश शर्मा व प्राचार्य श्रीमती शिल्पा महाजन ने मेधावी छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को स्वीकार करते हुए उन्हें ट्रॉफी और पदक प्रदान किए।

हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story