रणजी ट्रॉफी फाइनल: श्रेयस अय्यर लगातार दूसरे दिन मैदान से रहे बाहर
मुंबई, 14 मार्च (हि.स.)। वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी फाइनल में श्रेयस अय्यर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी फील्डिंग करने नहीं उतरे।
अय्यर ने तीसरे दिन मुंबई की दूसरी पारी में 111 गेंदों पर 95 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिससे विदर्भ को 538 रन का लक्ष्य मिला, जवाब में विदर्भ की टीम पांचवें और आखिरी दिन 368 रनों पर सिमट गई और मैच 169 रनों से गंवा दिया।
अय्यर पीठ में दर्द के कारण बुधवार को मैदान पर नहीं उतरे थे, और गुरुवार को भी वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे।
उन्होंने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद अपनी पीठ में परेशानी बताई थी, उस समय बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें राहत दिलाई थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया था।
इसके बाद अय्यर पीठ की ऐंठन के कारण मुंबई के आखिरी रणजी ट्रॉफी लीग मैच में नहीं खेल सके। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए प्री-सीज़न कैंप में भाग लिया। आईपीएल 2024 में वह केकेआर टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
अय्यर मुंबई के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से भी चूक गए थे, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में खेले हैं। अय्यर भी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाए जाने वाले हाई-प्रोफाइल नामों में से एक थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।