बेगूसराय की बेटी श्रेया रानी ने नेशनल गेम्स में बिहार को दिलाया रजत पदक
बेगूसराय, 03 नवम्बर (हि.स.)। गोवा में चल रहे 37 वें नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में बेगूसराय की बेटी श्रेया रानी ने ताइक्वांडो खेल के अंडर- 62 किलोग्राम भार वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीतकर प्रतिभा का परचम लहरा दिया है।
श्रेया ने 24 वर्षों के बाद ताइक्वांडो खेल में बिहार को मेडल दिलाया है। ताइक्वांडो खेल का आयोजन गोवा में स्थित पोण्डा के मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में 31 अक्टूबर से तीन नवम्बर 2023 तक आयोजित किया गया है। श्रेया रानी के सामने 62 किलो भार ग्रुप में राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा और गोवा जैसे कड़े प्रतिद्वंदी थे।
फाइनल में मणिपुर की खिलाड़ी से पराजित होने से पूर्व श्रेया ने सेमीफाइनल में गोवा तथा क्वार्टर फाइनल में राजस्थान की खिलाड़ी को अपने शानदार खेल की बदौलत पराजित किया। श्रेया ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों, कोच, जिलेवासियों, बिहार वासियों, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं ताइक्वांडो के मार्गदर्शकों को दिया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्रन शंकरण ने श्रेया को इस जीत पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राउत, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार एवं बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष-सह-ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने शुभकामनाएं दी है।
दो दशक से भी अधिक समय के बाद बिहार को पदक दिलाने वाली बेगूसराय की बेटी श्रेया को कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला कब्बड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह उर्फ पन्नालाल, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री रणधीर कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ सचिव-सह-प्रशिक्षक नन्दु कुमार एवं बच्चों की पाठशाला के संचालक रोशन कुमार ने भी बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।