कमर की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शोरिफुल इस्लाम

WhatsApp Channel Join Now
कमर की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शोरिफुल इस्लाम


कमर की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शोरिफुल इस्लाम


रावलपिंडी, 31 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम कमर की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। टॉस जीतने के बाद, जो आज दूसरे दिन ही हुआ, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि शोरफुल की जगह तस्कीन अहमद को अंतिम 11 में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को एक बयान में कहा, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम की कमर में खिंचाव है और पाकिस्तान के खिलाफ आज (शनिवार) रावलपिंडी में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जा सका। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले मैच के बाद कमर के क्षेत्र में तकलीफ की शिकायत की थी और बाद में किए गए परीक्षणों में चोट की पुष्टि हुई।

बांग्लादेश के फिजियो बैजेदुल इस्लाम खान ने बयान में कहा, शोरिफुल ने पहले टेस्ट के बाद एमआरआई कराया था और नतीजों में ग्रेड 1 बाएं एडिक्टर स्ट्रेन दिखा है। ऐसे मामलों में आमतौर पर ठीक होने में लगभग 10 दिन लगते हैं। उन्होंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story