शिवांश ने की शानदार गेंदबाजी, द क्रिएटर्स ने जीता मैच
लखनऊ, 11 दिसम्बर (हि.स.)। डी.जी.आई अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने कूह स्पोर्ट्स क्लब को 122 रन से हरा दिया। इस मैच में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज शिवांश त्रिपाठी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात ओवर गेंद डालकर मात्र 22 रन देते हुए पांच विकेट झटके।
द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट गंवाकर निर्धारित 40 ओवर में 218 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज ललित कुमार ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11 चौका और दो छक्का की मदद से 29 बाल पर 62 रन बनाये। वहीं अमन सिंह ने सात चौका और तीन छक्का की मदद से 81 बाल पर 83 रन बनाये। वहीं हिमांशु मात्र 16 रन पर आउट हो गये। कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की पूरी टीम मात्र 96 रन बनाकर 22वें ओवर में ही पवेलियन वापस लौट गयी और द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने 122 रन से मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज विकास यादव ने 35 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।