शिवांश और मनु ने दौलत हुसैन को बनाया चैम्पियन

शिवांश और मनु ने दौलत हुसैन को बनाया चैम्पियन
WhatsApp Channel Join Now
शिवांश और मनु ने दौलत हुसैन को बनाया चैम्पियन


-रामबाबू पाल एवं मनोज यादव स्मृति कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रयागराज, 23 मार्च (हि.स.)। शिवांश यादव के अर्धशतक और मनु राजा की बेहतरीन पारी के दम पर दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने जय सेल्स वॉरियर्स को चार विकेट से हराकर रामबाबू पाल एवं मनोज यादव स्मृति प्रयागराज कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया।

डीएवी काॅलेज मैदान में शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में जय सेल्स वॉरियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन (राहुल राजपाल 71, आयुष्मान पाण्डेय 48, शिवाकांत शुक्ला 31, शशांक मेहरोत्रा 20, प्रथम मिश्रा 21, मोहम्मद हम्माद 2-37, आशीष रत्नम 2-44) बनाए। जवाब में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 211 रन (शिवांश यादव 75, मनु राजा 43 नाबाद, अनस अहमद 42, हिमांशु द्विवेदी 30, आदर्श मिश्रा 2-41) बना लिए। मैच में अरुण कुमार व अभिषेक मिश्र ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की। मैच से पूर्व रणजी क्रिकेटर सतीश केसरवानी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन अनिल कुमार गुप्ता ने विजेता टीम एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी क्रिकेटर आशीष विंस्टन जैदी ने उपविजेता टीम को ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये। आबिद चौधरी ने मैन ऑफ द मैच शिवांश यादव को दिया। जस्टिस ग्रुप ऑफ क्रिकेट की तरफ से पूर्व क्रिकेटर योगेश सिंह कुशवाहा ने अंकित यादव को बेस्ट बैटर, पूर्व रणजी क्रिकेटर सतीश केसरवानी ने अखिलेश यादव को बेस्ट बॉलर और मुख्य अतिथि ने राहुल राजपाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया। आयोजन सचिव प्रदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एजीयूपी के वरिष्ठ क्रिकेटर विनोद कुशवाहा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story