सीएसए के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शिवगेस प्रथम एवं दूसरा स्थान पर रहे प्रांशु मौर्य
कानपुर, 06 मार्च(हि.स.)। चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में आज 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़ में श्री शिवगैस वर्मा प्रथम, प्रांशु मौर्य दूसरा और गोपेन्द्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि भाला फेंक महिला में प्रीति प्रथम, दूसरा स्थान सुप्रिया बाजपेयी ने प्राप्त किया। यह जानकारी बुधवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दी।
उन्होंने आगे बताया कि पुरुष भाला फ़ेंक में हेमेंद्र राज रघुवंशी ने पहला स्थान, रवि कुमार ने दूसरा, विकास तेवतिया ने तीसरा स्थान स्थान प्राप्त किया। डॉ मुनीश गंगवार अधिष्ठाता छात्र कल्याण के निर्देशन में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं 4 मार्च से प्रारंभ होकर 10 मार्च तक चलेगी।
खेल कूद प्रतियोगिता में वालीवाल, बैडमिण्टन, डिस्कस थ्रो, जेविलिन थ्रो शॉर्ट पुट, दौड़ आदि सभी तरह के खेलों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। आज के खेलों में राजीव सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ.रितु पांडेय,डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय मौसम वैज्ञानिक आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।