शिप्रा बनी यूपी अंडर-23 टीम की कप्तान
प्रयागराज, 07 दिसम्बर (हि.स.)। बीसीसीआई द्वारा मुम्बई में होने वाली अंडर 23 वूमेन टी-20 ट्रॉफी के लिए शहर की शिप्रा गिरी को उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है।
स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी एवं शिप्रा के कोच अजय यादव ने बताया कि यूपी टीम अपना पहला मुकाबला 10 दिसम्बर को गुजरात के खिलाफ खेलेगी। खुल्दाबाद निवासी शिप्रा के अलावा यूपी की इस टीम में स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी की फलक नाज़ भी शामिल हैं। दोनों क्रिकेटर डब्ल्यूपीएल के लिए नौ दिसम्बर को होने वाली नीलामी प्रक्रिया में भी शामिल हैं।
शिप्रा और फलक अकादमी के संरक्षक महेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह, एसीए के निदेशक आरपी भटनागर, डॉ. सुरेश द्विवेदी, डॉ. जूली ओझा, जिला क्रीड़ा सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, हसबीन अहमद, अजय कुशवाहा, सचिन प्रकाश सिंह, खुर्शीद अहमद राईन, राजीव कुशवाहा, मो. नबी, शिशिर मेहरोत्रा, राहुल निषाद, पवन वर्मा आदि ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।