शिखर धवन ने जयपुर में अपनी पहली खेल एकेडमी की लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
शिखर धवन ने जयपुर में अपनी पहली खेल एकेडमी की लॉन्च


जयपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। शिखर धवन ने देवयानी जयपुरिया स्पोर्ट्स एकेडमी के सहयोग से डीपीएस जयपुर में अपनी स्पोर्ट्स एकेडमी 'दा वन स्पोर्ट्स' लॉन्च की।

इस अवसर पर शिखर धवन ने कहा कि डीपीएस जयपुर डीपीएसआई और दा वन स्पोर्ट्स एकेडमी इच्छुक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और असाधारण अवसर प्रदान करने के साझा उद्देश्य के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

चेयरपर्सन धाराव हाई स्कूल, प्रो-वाइस चेयरपर्सन - डीपीएस इंटरनेशनल गुरुग्राम और डीपीएस जयपुर देवयानी जयपुरिया ने इस अवसर पर कहा कि हम दृढ़ता से मानते हैं कि प्रत्येक एथलीट में उत्कृष्टता और महानता हासिल करने की क्षमता होती है। हमारा मिशन खेल प्रशिक्षण के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करना है, जिसमें न केवल तकनीकी कौशल बल्कि चरित्र विकास, खेल कौशल और नेतृत्व क्षमताओं पर भी जोर दिया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप

Share this story