शालिनी का यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन
प्रयागराज, 03 नवम्बर (हि.स.)। शहर की उदीयमान क्रिकेटर शालिनी सिंह का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टी-20 महिला क्रिकेट टीम में किया गया है। शालिनी अब तक दो मैच भी खेल चुकी हैं।
शालिनी की कोच शेफाली साहू ने बताया कि सैयद सरावां निवासी अनिल ठाकुर और सुषमा सिंह की पुत्री शालिनी पिछले चार साल से उनके सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। मध्यक्रम की बल्लेबाज एवं लेग ब्रेक गेंदबाज शालिनी इन दिनों प्रयाग क्रिकेट अकादमी में शेफाली के साथ रितेश जायसवाल से भी क्रिकेट का गुर सीख रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।