शफरुद्दीन ने की शानदार गेंदबाजी, डब्ल्यू. आर ने एनईआर को हराया
लखनऊ, 05 नवम्बर (हि.स.)। पावरग्रिड इंटर रिजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में डब्ल्यू.आर-2 ने नार्थ-इस्ट रेलवे को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में डब्ल्यूआर के गेंदबाज शफरुद्दीन ने मात्र 16 रन देकर तीन विकेट झटके।
एनईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर निर्धारित 15 ओवर में 81 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कुनवार ध्रुव ने पांच रन बना सके। वहीं अनूप राय ने सर्वाधिक 32 रन का योगदान दिया। साई पथी ने 10 रन का योगदान दिया। डब्ल्यूआर की टीम ने मात्र चार विकेट खोकर 82 रन बना लिए और मैच को छह विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सुरेश कोहली ने 37 रन बनाए। तरुण और अंकित मिश्रा शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गए। सचिन सिंह ने 19 रन का योगदान दिया, जबकि राकेश पटेल ने 13 रन बनाए।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।