सीनियर वूमेंस नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप के लिए प्रदेश की टीम का चयन प्रारंभ
मुरादाबाद, 21 सितम्बर (हि.स.)। ज़िला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने शनिवार को बताया कि नेताजी सुभाषचंद बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में आज से सीनियर वूमेंस नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2024-25 हेतु प्रदेश की टीम का चयन प्रारंभ हो गया। इसका समापन 22 सितम्बर को होगा। इसमें प्रदेश के सभी 18 मंडलों की खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं।
महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने आगे बताया कि चयन के उपरांत 23 सितम्बर को से 15 दिवसीय 25 संभावित उत्कृष्ट खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैम्प सोनकपुर स्टेडियम में ही आरम्भ हो जाएगा, जो 7 अक्टूबर तक चलेगा। प्रशिक्षण उपरांत 22 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन के बाद टीम सीनियर नेशनल वूमेंस फुटबाल चैंपियनशिप में प्रीतिभाग करने नोएडा रवाना हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।