मैन्स ग्रीको रोमन में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और वूमन फ्री स्टाइल में हरियाणा विजेता
जयपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे की मेजबानी में 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन गणपति नगर किक्रेट ग्राउण्ड जयपुर में आयोजित किया गया। इस चैम्पियनशिन के समापन पर फाइनल परिणाम में मैन्स फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा, मैन्स ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और वूमन फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा को विजेता घोषित किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के अन्तिम दिन चले मुकाबलों के फाइनल परिणाम में मैन्स फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा, मैन्स ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और वूमन फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा को विजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के अन्तिम दिन अमिताभ महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे, विभागाध्यक्ष मण्डल रेल प्रबंधक-जयपुर व अजमेर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी तथा रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के अधिकारी, खेल पुरस्कार विजेता तथा बडी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।