सीनियर महिला क्रिकेट आयु वर्ग के लिए शनिवार को कानपुर में फाइनल ट्रायल देंगी मुरादाबाद की नाै खिलाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
सीनियर महिला क्रिकेट आयु वर्ग के लिए शनिवार को कानपुर में फाइनल ट्रायल देंगी मुरादाबाद की नाै खिलाड़ी


मुरादाबाद, 06 सितम्बर (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि सीनियर आयु वर्ग के महिला खिलाड़ियों के फाइनल ट्रायल्स के लिए मुरादाबाद से चयनित नौ खिलाड़ी सात सितंबर को कानपुर में फाइनल ट्रायल्स देंगी।

विजय गुप्ता ने आगे बताया कि सीनियर आयु महिला वर्ग के सत्र 2024-25 के लिए आस्था गर्ग, रिषिका यादव, निशी कश्यप, आराध्या सिंह, अंजीता शर्मा, विधि पवार, प्राची गौड, अंकिता और रीतू का फाइनल ट्रायल्स के लिए चयन हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि इन चयनित खिलाड़ियों का ट्रायल्स यूपीसीए की ओर से शनिवार सात सितंबर को कमला क्लब कानपुर होगा। यह खिलाड़ी अपने आधार और पैन कार्ड के साथ सुबह आठ बजे कमला क्लब कानपुर में रिपोर्ट करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story