जिम्नास्टिक नेशनल चैम्पियनशिप : राकेश पात्रा ऑल-अराउंड में शीर्ष पर रहे, रेलवे ने आर्टिस्टिक टीम वर्ग में जीता स्वर्ण

जिम्नास्टिक नेशनल चैम्पियनशिप : राकेश पात्रा ऑल-अराउंड में शीर्ष पर रहे, रेलवे ने आर्टिस्टिक टीम वर्ग में जीता स्वर्ण
WhatsApp Channel Join Now
जिम्नास्टिक नेशनल चैम्पियनशिप : राकेश पात्रा ऑल-अराउंड में शीर्ष पर रहे, रेलवे ने आर्टिस्टिक टीम वर्ग में जीता स्वर्ण


भुवनेश्वर, 3 जनवरी (हि.स.)। सीनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक नेशनल चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन मंगलवार को कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर के जिमनास्टिक सेंटर में कुछ आकर्षक प्रदर्शन देखने को मिले।

ओडिशा के राकेश कुमार पात्रा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि रेलवे ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पहले दिन 293.00 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। सर्विसेज ने 292.10 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि मेजबान ओडिशा ने 290.40 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

सिद्धार्थ दास, निदेशक, खेल एवं युवा सेवाएं, ओडिशा मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर ओडिशा ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव अविजीत पॉल और एएम/एनएस इंडिया के अधिकारी भी उपस्थित थे।

स्थानीय नायक राकेश ने 75.05 अंक अर्जित कर ऑल-अराउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने फ्लोर एक्सरसाइज पर 12.15 अंक, पॉमेल हॉर्स पर 11.35, रिंग्स पर 14.15, वॉल्ट पर 12.75, पैरेलल बार्स पर 12.20 और हॉरिजॉन्टल बार्स पर 12.45 अंक दर्ज किए।

शुरुआती दिन अपने प्रदर्शन पर राकेश ने एक आधिकारिक बयान में कहा, मैं ऑल-अराउंड में शीर्ष पर रहकर बेहद खुश हूं। यह उपलब्धि इसे और भी मधुर बनाती है क्योंकि मैंने इसे अपने घर पर, अपने लोगों के सामने हासिल किया है और उस स्थान पर जहां मैं प्रशिक्षण लेता हूं। मैं ओडिशा एएम/एनएस इंडिया जिमनास्टिक्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर, ओडिशा सरकार, ओडिशा जिमनास्टिक एसोसिएशन और जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया से मिल रहे समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अब चैंपियनशिप के अंतिम दिन व्यक्तिगत प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हूं।

रेलवे के सिद्धार्थ वर्मा ने 74.75 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान हासिल किया, उन्होंने फ्लोर एक्सरसाइज पर 11.30, पॉमेल हॉर्स पर 12.90, रिंग्स पर 12.30, वॉल्ट पर 13.55, पैरेलल बार्स पर 12.75 और हॉरिजॉन्टल बार्स पर 11.95 अंक हासिल किए।

सर्विसेज के गौरव कुमार 74.65 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने फ्लोर एक्सरसाइज पर 12.40 अंक, पॉमेल हॉर्स पर 11.45, रिंग्स पर 12.55, वॉल्ट पर 12.45, पैरेलल बार्स पर 13.25 और हॉरिजॉन्टल बार्स पर 12.55 अंक दर्ज किए।

ओलंपियन दीपा करमाकर और प्रणति नायक सीनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन एक्शन में होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story