खेलो इंडिया पैरा गेम्स: सीमा रानी और झंडू कुमार ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े, मोना अग्रवाल ने जीता स्वर्ण

WhatsApp Channel Join Now
खेलो इंडिया पैरा गेम्स: सीमा रानी और झंडू कुमार ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े, मोना अग्रवाल ने जीता स्वर्ण


नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के पांचवें दिन पावरलिफ्टिंग में दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने, जबकि पैरालंपियन निशानेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पंजाब की सीमा रानी और बिहार के झंडू कुमार ने पावरलिफ्टिंग में रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सीमा रानी ने महिलाओं के इलीट 61 किलोग्राम वर्ग में 97 किग्रा भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, जबकि झंडू कुमार ने पुरुषों के इलीट 72 किलोग्राम वर्ग में 206 किग्रा भार उठाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह झंडू का खेलो इंडिया पैरा गेम्स में दूसरा पदक था, जिन्होंने पहले 2023 में रजत जीता था।

डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पेरिस 2024 पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल ने मिक्स्ड 50 मीटर प्रोन एसएच1 इवेंट में 243.3 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले वह महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 और मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 में रजत जीत चुकी थीं।

राजस्थान के निहाल सिंह, जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया है, ने मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक बरकरार रखा। यह उनकी लगातार दूसरी जीत थी, उन्होंने दिसंबर 2023 में आयोजित पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भी इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

खबर लिखे जाने तक कुल 160 पदक तय हो चुके थे, जिनमें हरियाणा 29 स्वर्ण पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा। तमिलनाडु (24 स्वर्ण) और राजस्थान (22 स्वर्ण) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

39 वर्षीय सीमा रानी, जो तीन साल की उम्र से पोलियो से पीड़ित हैं, ने पांच साल पहले पैरा पावरलिफ्टिंग में करियर शुरू किया और तब से कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाना और स्वर्ण पदक जीतना गर्व की बात है। साई (साई) ने विश्व स्तरीय सुविधाएँ दी हैं, जिससे हमें बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।

28 वर्षीय झंडू कुमार, जो 2014 से पावरलिफ्टिंग में सक्रिय हैं, ने कहा, पहले रजत जीतना अच्छा लगा था, लेकिन अब उसे स्वर्ण में बदलकर और भी खुशी हो रही है। खेलो इंडिया पैरा गेम्स पैरा एथलीटों के लिए बेहतरीन मंच है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub