सचिवालय कप 2024 : स्कूल एजुकेशन और पेयजल क्वार्टर फाइनल में
देहरादून, 4 अक्टूबर (हि.स.)। स्कूल एजुकेशन और पेयजल ने देहरादून अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवलय कप 2024 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
आज से शुरु हुए प्री क्वार्टर फाइनल दौर के पहले मैच में स्कूल एजुकेशन ने एयरफोर्स को 69 रन से हराया।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में स्कूल एजुकेशन ने पहले खेलते हुए 06 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। विपिन रघुवंशी ने 37 और शैलेंद्र रौथान ने 32 रन बनाए। जवाब में एयरफोर्स की टीम 08 विकेट पर 86 रन ही बना सकी। दीपक भट्ट ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। गेंदबाजी में दीपक ने 03 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र रौथान को दिया गया।
दूसरे प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पेयजल ने कृषि विभाग की टीम को 53 रन से हराया। पेयजल की टीम ने पहले खेलते हुए कुल 08 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। अनिल शर्मा ने 42 और आयुष शर्मा ने 41 रन बनाए। मुकेश ध्यानी ने 03 विकेट लिए।
जवाब में कृषि विभाग की टीम 18 वें ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई। आशीष रावत ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। मोहम्मद इस्लाम, अनिल शर्मा और अक्षय वर्मा ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अनिल शर्मा को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।