सचिवालय कप 2024: सीएमओ किंग्स इलेवन, पीडब्ल्यूडी, वीपीडीओ और यूजेवीएनएल ने जीते अपने मुकाबले
देहरादून, 29 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के अंतर्गत रविवार को चार मैच खेले गए। इन मैचों में क्रमशः सीएमओ किंग्स इलेवन, पीडब्ल्यूडी, वीपीडीओ और यूजेवीएनएल ने जीत दर्ज की।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में दिन का पहला मैच सीएमओ किंग्स इलेवन एवं कृषि विभाग के बीच खेला गया। सीएमओ किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील पंवार के 46 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में कृषि विभाग की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। इस तरह सीएमओ किंग्स इलेवन ने मैच 53 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड सुनील पंवार को दिया गया।
यहां दूसरा मैच एनआईईपीवीडी वॉरियर तथा पीडब्ल्यूडी के बीच खेला गया। पीडब्ल्यूडी ने पहले खेलते हुए पीयूष के 59 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में एनआईईपीवीडी वॉरियर की टीम 141 रन ही बना सकी। पीडब्ल्यूडी ने यह मैच 15 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पीयूष को दिया गया। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे।
इसके अलावा दूधली स्थित अश्मित क्रिकेट ग्राउंड में शहरी विकास विभाग एवं वीपीडीओ के बीच मैच खेला गया। शहरी विकास विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए। जवाब में वीपीडीओ की टीम ने 02 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अनित चौहान को 52 रन और 4 विकेट के लिए दिया गया।
यहां दूसरा मैच सचिवालय डेंजर और यूजेवीएनएल के बीच खेला गया। यूजेवीएनएल ने पहले खेलते हुए मुकेश के 54 रनों की बदौलत कुल 103 रन बनाए। जवाब में सचिवालय डेंजर की टीम 68 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिये। यूजेवीएनएल यह मैच 35 रनों से जीत गई। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मुकेश कुमार को दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।