सचिवालय कप 2024: सीएमओ किंग्स 11 और सचिवालय डेंजर ने दर्ज की जीत

WhatsApp Channel Join Now
सचिवालय कप 2024: सीएमओ किंग्स 11 और सचिवालय डेंजर ने दर्ज की जीत


देहरादून, 01 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के तहत मंगलवार को दो मुकाबले हुए जिसमें सीएमओ किंग्स 11 और सचिवालय डेंजर की टीम ने जीत दर्ज की।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सीएमओ किंग्स 11 एवं सहकारिता विभाग के बीच खेला गया। सीएमओ किंग्स 11 ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। सलाउद्दीन खान ने 37 और सुनील पंवार ने 31 रन बनाए। जवाब में सहकारिता विभाग 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। महिपाल सिंह बिष्ट ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। विकास, अमरदीप, सोहैल, श्यामपाल और सलाउद्दीन ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह सीएमओ किंग्स 11 ने 26 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब सलाउद्दीन खान को दिया गया।

वहीं, दूसरा मैच सचिवालय डेंजर एवं यूटीसीसी के बीच खेला गया। डेंजर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 09 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। अरविंद राणा ने 53 और सुंदर सिंह ने 46 रन बनाए। राजेंद्र शाह ने 3 विकेट झटके। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूटीसीसी का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया और टीम मात्र 72 रन पर सिमट गई। अरुण कुमार ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। वीरेंद्र सिंह और प्रमोद जोशी ने 3-3 विकेट चटकाए। 116 रनों के विशाल अंतर से मिली डेंजर की इस जीत के हीरो वीरेंद्र सिंह रहे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

खास बात यह रही कि आज के मैच को देखने के लिए पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं सदस्य बद्री केदार मन्दिर समिति चन्द्र किशोर मैठानी तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन ज़िला देहरादून के जिला सचिव एवं पूर्व मण्डल कोषाध्यक्ष केदार नगर मण्डल देहरादून अजय मोहन पैन्यूली भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story