भारत—बांग्लादेश टेस्ट मैच के पांचवें दिन स्टेडियम पहुंची टीमें, एटीएस कमांडो तैनात
कानपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। बारिश, कम रोशनी व खराब आउट फील्ड के चलते करीब ढाई दिन का खेल बर्बाद होने के बाद मंगलवार को पांचवें दिन सुबह दोनों टीमें ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहुंचीं तो किक्रेट दर्शकों ने तिरंगा लहराकर स्वागत किया। सुरक्षा के मद्देनजर मैच के अन्तिम दिन सुरक्षा को बढ़ाते हुए एटीएस कमांडो तैनात कर दिए गए हैं।
भारत बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच का आज पांचवा दिन है। मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। क्रिकेट दर्शकों ने अपने-अपने ढंग से खिलाड़ियों का मैदान में स्वागत किया। कोई गालों पर तिरंगा तो कोई सीने पर खिलाड़ियों का टैटू बनवाकर क्रिकेट दिखाने ग्रीन पार्क में पहुंचे हुए हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक भारत—बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मैच के अंतिम दिन भारी पुलिस बल एवं एटीएस के कमांडो तैनात कर दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।