सविता ने लैंगिक समानता के लिए की हॉकी इंडिया के प्रतिबद्धता की सराहना
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय महिला हॉकी गोलकीपर और पूर्व कप्तान सविता पुनिया ने हॉकी इंडिया की समग्र रूप से लैंगिक समानता के प्रति प्रतिबद्धता और आगामी हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 की सराहना की है।
एचआईएल के इतिहास में पहली बार, इस टूर्नामेंट में न केवल पुरुष टीमें बल्कि महिला टीमें भी भाग लेंगी, जिसमें दोनों श्रेणियों को समान महत्व दिया जाएगा।
एचआईएल 2024-25 दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह से फरवरी 2025 के पहले सप्ताह तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा स्वीकृत अवधि में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में 8 पुरुष टीमें और 6 महिला टीमें भाग लेंगी। विशेष रूप से, पुरुष और महिला एचआईएल एक साथ चलेंगे, जो वैश्विक खेल लीगों में एक अनूठा क्षण होगा।
सविता ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए हॉकी इंडिया के हवाले से कहा, पुरुष और महिला एचआईएल एक साथ चलेंगे, जो कि मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य खेल में पहले कभी हुआ है। हॉकी इंडिया ने हमेशा सुनिश्चित किया है कि पुरुष और महिला दोनों टीमों के साथ समान व्यवहार किया जाए। उदाहरण के लिए, जब पुरुष और महिला टीमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच या प्रतियोगिता जीतती हैं, तो दोनों के लिए पुरस्कार राशि समान होती है। यह खेलों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए हॉकी इंडिया के समर्पण के बारे में बहुत कुछ बताता है। एक खिलाड़ी के रूप में, एक ऐसे संगठन का हिस्सा बनना सशक्त महसूस होता है जो महिला एथलीटों के योगदान को उनके पुरुष समकक्षों जितना ही महत्व देता है।
हॉकी इंडिया लंबे समय से पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों के बीच समानता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। चाहे सुविधाओं, अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन या मैच पुरस्कारों के मामले में, दोनों टीमों को समान समर्थन मिलता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के लिए समान वित्तीय प्रोत्साहन और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में ट्रॉफी हासिल करने के लिए समान पुरस्कार राशि प्रदान करना शामिल है।
सविता ने उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारने में महिला एचआईएल के प्रभाव पर प्रकाश डाला और कहा, एक समर्पित महिला लीग की शुरुआत एक गेम चेंजर है और निश्चित रूप से भारतीय हॉकी के लिए एक बड़ा कदम है। युवा महिला एथलीटों के लिए, यह मंच न केवल उन्हें उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका देगा बल्कि खिलाड़ियों के रूप में भी सुधार करेगा। यह उनकी प्रतिभा को दिखाने और रैंकों में ऊपर चढ़ने का एक शानदार अवसर है, और मुझे विश्वास है कि हम आने वाले सीज़न में कुछ असाधारण प्रदर्शन देखेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।