राहुल के शतक से चौधरी नौनिहाल क्लब सेमीफाइनल में
- संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता
प्रयागराज, 24 अप्रैल (हि.स.)। राहुल राजपाल के शतक (120 नाबाद, 56 गेंद, छह चौके, 13 छक्के) के दम पर चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने फाफामऊ क्लब को सात विकेट से हराकर संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। एक अन्य मुकाबले में मेजर रंजीत सिंह क्लब ने रिजवी एजुकेशनल ग्रुप को 78 रन से हराया।
दौलत हुसैन मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में फाफामऊ क्लब ने 18.5 ओवर में 153 रन (यादवेंद्र सिंह यादव 40, सौरभ त्रिपाठी 32, ध्रुव प्रताप सिंह 18, प्रथम मिश्र 3-42, उदय प्रताप सिंह 2-21, कृष्ण यादव 2-34, अमर चौधरी 1-13, राहुल राजपाल 1-27) बनाए। जवाब में चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने 15.3 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन (राहुल राजपाल 120 नाबाद, मोहम्मद उस्मान 1-13, अश्वनी दुबे 1-23, सुधांशु सोनकर 1-41) बना लिए। राहुल राजपाल को समाजसेवी इरफान अंसारी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
इससे पहले सुबह खेले गए मैच में मेजर रंजीत सिंह क्लब ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 245 रन (आशीष रत्नम 69 नाबाद, शिवांश यादव 63, अमन पटेल 31, फरहान अंसारी 28, शुभ शर्मा 14, आदित्य 2-30, विभव कुशवाहा 2-45, वैभव यादव 1-47) बनाये। जवाब में रिज़वी एजुकेशनल ग्रुप की टीम 15.5 ओवर में 167 रन (आदित्य 71, रोशन सिंह यादव 51, शुभ शर्मा 4-24, आदर्श पाण्डेय 3-24, सूर्यांश 2-35) पर सिमट गई। शुभ शर्मा को इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक (प्रबंधन) सोमेश्वर पाण्डेय ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया। गुरुवार को चौधरी नौनिहाल क्लब का मुकाबला रिज़वी एजुकेशनल ग्रुप से होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।