हरिद्वार की संगीता राणा ने जीती प्रो लीग एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ट्रॉफी

हरिद्वार की संगीता राणा ने जीती प्रो लीग एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ट्रॉफी
WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार की संगीता राणा ने जीती प्रो लीग एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ट्रॉफी




हरिद्वार, 24 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार की पावरलिफ्टर संगीता राणा ने देहरादून में आयोजित दो दिवसीय प्रो लीग एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 75 किलोग्राम भार वर्ग में बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल कर चैंपियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी पर भी कब्जा किया। उन्हें दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

चैंपियनशिप में भारत, मंगोलिया, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, पुर्तगाल आदि के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने प्रदर्शन के बल पर संगीता ने इसी वर्ष पुर्तगाल में होने वाली विश्व कप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता भी हासिल कर ली है।

इस स्वर्णिम जीत के साथ ही संगीता अपने कोच के साथ विश्व कप की तैयारी में जुट गयी हैं। संगीता राणा ने बताया कि पावरलिफ्टिंग को अगले वर्ष उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी शामिल किया जा चुका है। इसके पूर्व संगीता रूस के पीटर्सबर्ग में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीन तथा कजाकिस्तान के अल्माटी में आयोजित विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story