संदीप सूरी क्रिकेट कप : उदयभान अकादमी सेमीफइनल में
नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। उदयभान क्रिकेट अकादमी ने 35वें संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को सत्यवती कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उदयभान अकादमी ने मिश्रा स्पोर्ट्स को 80 रनों से शिकस्त दी।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उदयभान अकादमी ने मैन ऑफ द मैच वैभव सूद (60) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 211 रन बनाए। जवाब में मिश्रा स्पोर्ट्स की टीम 131 रनों पर सिमट गई। मिश्रा स्पोर्ट्स की ओर से रिषभ राणा ने 24 और सक्षम शर्मा ने 23 रन बनाए।
उदयभान अकादमी की ओर से अरुण पुंडीर, सतीश सिंह और इयाश पालीवाल ने 3-3 विकेट लिए। खेल संयोजक डॉक्टर संजय चौधरी की मौजूदगी में डा. राजीव सिंह व सेक्शन ऑफ़िसर अरुण गिरी ने वैभव सूद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।