समर्थ और आर्यन ने यूपी को संभाला, पहले विकेट के लिए जोड़े 99 रन

समर्थ और आर्यन ने यूपी को संभाला, पहले विकेट के लिए जोड़े 99 रन
WhatsApp Channel Join Now
समर्थ और आर्यन ने यूपी को संभाला, पहले विकेट के लिए जोड़े 99 रन


कानपुर,14 जनवरी(हि.स.)। खराब मौसम से बाधित रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के खिलाफ दूसरी पारी में यूपी के प्रारम्भिक बल्लेबाजों आर्यन जुयाल व समर्थ सिंह की पहले विकेट के लिए 99 रनों की पारी ने बंगाल को सीधी जीत से शायद पीछे धकेल दिया है।

अब यूपी के पास 50 रनों की भले ही मामूली बढ़त हो लेकिन पारी की हार से बचने में सहायक हो गयी है। बंगाल की ओर से पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद कैफ ने यूपी के गिरे 4 विकेटों में से 3 फिर से अपने नाम कर लिए। इससे उनके अभी तक कुल 7 बल्लेबाजों के विकेटों का नाम पंजीकृत हो चुका है।

मैच के तीसरे दिन खराब मौसम के चलते यूपी के बल्लेबाजों ने बंगाल के गेंदबाजों को संभलकर खेलना शुरू किया। समर्थ और आर्यन कल के 46 रनों से आगे पारी को बढ़ाते हुए 99 रनों तक ले गए। समर्थ ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया जबकि आर्यन अपना अर्धशतक पूरा करने से वंचित रह गए उन्होंने 42 रनों की पारी खेली।

यूपी की ओर से आयातित खिलाड़ी करन शर्मा बीते साल की ही तरह इस बार भी पहले दो मैचों में पूरी तरह से असफल रहे। वह मैच की दूसरी पारी में केवल 4 रनों का योगदान ही दे सके। तीसरे दिन मैच समाप्ति पर यूपी के कप्तान नितीश राणा 47 रनों के योग पर नाबाद खेल रहे हैं,उनके साथ पूर्व कप्तान अक्षदीप नाथ 11 रनों पर खेल रहे हैं। यूपी ने अपनी दूसरी पारी में बंगाल के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं, और अब यूपी के पास बंगाल के खिलाफ 50 रनों की बढ़त बन चुकी है। सोमवार को मैच के आखिरी दिन दोनों ही टीमें सीधी जीत के लिए मैदान पर उतरेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story