प्रदेश स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मुरादाबाद की चार छात्राओं का चयन

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मुरादाबाद की चार छात्राओं का चयन
















मुरादाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद की चार छात्राओं का चयन प्रदेश स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हो गया है। मंगलवार को चारों छात्राओं ने बिजनौर में आयोजित मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।

कॉलेज प्रधानाचार्य अर्चना साहू ने बताया कि मंगलवार को एसएनएसएम इंटर कॉलेज नहटौर बिजनौर में मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जिला ताईक्वांडो प्रतियोगिता में चयनित कॉलेज की चार छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने आगे बताया कि अंडर-14 में रिशिता सैनी, अंडर-17 में आकांक्षा चौधरी, अंडर-19 में पलक शर्मा व मुस्कान श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया था। इन सभी छात्राओं का चयन प्रदेश स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हो गया है।

छात्राओं को लेकर बिजनौर गई शिक्षिका अनीता गुप्ता ने बताया कि प्रदेश स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में होगा जिसमें मंडलीय प्रतियोगिता में चयनित कॉलेज की छात्रा रिशिता सैनी, आकांक्षा चौधरी, पलक शर्मा व मुस्कान श्रीवास्तव प्रतिभाग करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story