14 वीं हॉकी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सहरसा ने सिवान को पराजित किया

WhatsApp Channel Join Now
14 वीं हॉकी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सहरसा ने सिवान को पराजित किया


सहरसा, 31 अगस्त (हि.स.)। 14वीं हॉकी बिहार जुनियर पुरुष राज्य चैंपियनशिप टूर्नामेंट डुंग डुंग स्टेडियम दानापुर पटना में आयोजित 28 अगस्त 2024 से 1 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें 31 अगस्त को सहरसा और सीवान के बीच हॉकी मैच खेला गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेल्सन कुजूर राष्टीय खिलाड़ी,अंचल कुमार,सुनील कुमार बिक्रम ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किए।वही रोमांचक मुकाबले में सहरसा ने सिवान को 4 - 0 से पराजित किया।

जिसमे पहला और दूसरा गोल साइंटिस्ट उरांव तीसरा गोल ओबेदुर रहमान चौथा गोल आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा किये गए गोल से सहरसा को जीत मिली। जिसमे टीम मेनेजर के रूप में अंकित कुमार और कोच राजू कुमार नें उचित मार्गदर्शन देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढाकर टीम को विजय दिलाई।इसी आधार पर हॉकी सहरसा मुजफ्फरपुर से आज शाम में सेमी फाइनल खेलेगी। ये सारी जानकारी कोच राजू कुमार ने हॉकी सहरसा के सचिव सुनील कुमार झा को सारा बात बताते हुए खुशी जाहिर किया । इसी के साथ हॉकी सहरसा के सचिव सुनील कुमार झा और अन्य हॉकी सहरसा मेंबर ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story