सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप : मालदीव के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना भारत

WhatsApp Channel Join Now
सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप : मालदीव के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना भारत


नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। भारतीय फुटबॉल टीम शुक्रवार को नेपाल के एएनएफए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप में मालदीव के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

भारतीय टीम ने भूटान के खिलाफ अपना पहला मैच 1-0 से जीता था, इस मैच में मोनिरुल मोल्ला ने केल्विन सिंह ताओरेम के सहयोग से मैच का एकमात्र गोल किया। ।

लेकिन मुख्य कोच रंजन चौधरी को वनलालपेका गुइटे और प्रमवीर के प्रतिस्थापन खोजने के लिए टीम की गहराई में जाना होगा, दोनों को उनके शुरुआती गेम में लाल कार्ड के बाद निलंबित कर दिया गया है।

चौधरी ने एआईएफएफ वेबसाइट से बातचीत में कहा, “जिस तरह से हमारे लड़कों ने दो रेड कार्ड के बाद संघर्ष किया वह वास्तव में सराहनीय है। नौ खिलाड़ियों के साथ एक स्थिर संरचना स्थापित करना आसान नहीं है, लेकिन वे किले पर कब्जा करने में कामयाब रहे। यह उनके चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताता है।''

भारत अपना पहला मैच जीतकर ग्रुप बी में शीर्ष पर है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत 26 अगस्त को नेपाल से खेलेगा। मेजबान नेपाल ने आज ग्रुप चरण मैच में बांग्लादेश को 2-1 से हराया।

भारत के कप्तान रिकी मैतेई ने एआईएफएफ वेबसाइट को बताया,“बेशक, हम यहां सैफ चैंपियन बनने के लिए हैं। यह पहली बार है जब मैं अंडर-20 स्तर पर खेल रहा हूं, इसलिए चीजें थोड़ी अलग हैं। हर देश धीरे-धीरे सुधार कर रहा है, लेकिन हम भी एक मजबूत पक्ष हैं, लेकिन हमने पिछले साल से बहुत सुधार किया है। यहां हर खिलाड़ी घरेलू फुटबॉल में वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ किसी क्लब में खेल रहा है, जिसका मतलब है कि यहां हर कोई एक निश्चित स्तर के अनुभव के साथ आता है।”

दूसरी ओर, मालदीव 21 अगस्त को भूटान से अपना एकमात्र गेम 1-2 से हारकर अभी तक एक अंक अर्जित नहीं कर पाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story