रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग-3: हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई मीटियोज को दी मात

रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग-3: हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई मीटियोज को दी मात
WhatsApp Channel Join Now
रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग-3: हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई मीटियोज को दी मात


चेन्नई, 19 फरवरी (हि.स.)। हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने अविश्वसनीय वापसी करते हुए ए23 द्वारा संचालित रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन में सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए आठवें मुकाबले में मुंबई मीटियोज को 7-15, 12-15, 15-10, 15-11,20 से हरा दिया। अशमतउल्लाह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। तमिलनाडु सरकार के माननीय युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री, उदयनिधि स्टालिन भी इस मुकाबले का आनंद लेते दिखे। उन्होंने मुकाबले की शुरुआत से पूर्व खिलाड़ियों को बधाई भी दी।

मैच की बात करें तो अमित गुलिया ने बेहतरीन शुरुआत की और लगातार अटैक के साथ मुंबई मीटियोज को मुकाबले में आगे कर दिया। हैदराबाद ब्लैक हॉक्स की टीम अपने सेटर लाल सुजान एमवी पर निर्भर थी। लेकिन हॉक्स ने शुरुआत में कुछ अनचाही गलतियां कीं और इससे वो मुश्किल में आ गई। इसके बाद शुभम चौधरी जोन ने दमदार स्मैश से मीटियोज के लिए मुकाबले को नियंत्रण में कर दिया।

हेमंत की आक्रामक स्पाइक्स की बदौलत हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने मुकाबले में वापसी कर लिया। इसके बाद स्टीफन कोवासेविक ने मिडिल लगातार अटैक करके अपनी लय पकड़ ली और हैदराबाद ने वापसी करनी शुरू कर दी। लेकिन अमित, अजित लाल और शुभम की तिकड़ी बेहद असरदार साबित हुई और मुंबई मीटियोज की टीम ने एक बार फिर से

लय हासिल कर ली।

मिडिल ब्लॉकर शमीम ने हैदराबाद के अटैक को रोकने के लिए मीटियोज के लिए अंक लेना शुरू कर दिया। यहां से हेमंत ने अपना आक्रमण जारी रखा और वह एक बार फिर मुंबई मीटियोज की गति को रोकने में सफल रहे। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता गया मुबंई की टीम गलतियां करती चली गई। इससे अशमत उल्लाह ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स के लिए अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। सर्विस लाइन से लगातार अटैकिंग खेल की बदौलत अशमत ने हैदराबाद ब्लैक हॉक्स को मुकाबले में जिंदा रखा।

इससे मुकाबला पांचवें और निर्णायक सेट में पहुंच गया। इस सेट में मुंबई की टीम ने गलतियां कम करने की कोशिश की, जबकि हैदराबाद ने मुकाबले को कब्जे में रखते हुए अपना आक्रमण जारी रखा। बेस लाइन से शुभम की आक्रामक सर्विस ने हैदराबाद को एक बार फिर से खतरे में डाल दिया, लेकिन मुंबई मीटियोज की टीम को जोखिम भरे सुपर प्वाइंट कॉल का कोई फायदा नहीं हुआ और हैदराबाद ब्लैक हॉक्स ने रोमांचक मुकाबले में जीत अपने नाम कर ली।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story