रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग: बेंगलुरु टॉरपीडोज को हरा जीत की पटरी पर लौटी मुंबई मीटियोज

रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग: बेंगलुरु टॉरपीडोज को हरा जीत की पटरी पर लौटी मुंबई मीटियोज
WhatsApp Channel Join Now


रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग: बेंगलुरु टॉरपीडोज को हरा जीत की पटरी पर लौटी मुंबई मीटियोज


-पांच सेट तक चला रोमांचक मुकाबला

चेन्नई, 21 फरवरी (हि.स.)। मुंबई मीटियोज ने बुधवार को जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए ए23 द्वारा संचालित रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन के 10 वें मुकाबले में बेंगलुरु टॉरपीडोज को 3-2 (8-15, 15-12, 15-10, 11-15, 15-9) से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई मीटियोज की टीम इस सीजन में जीत की पटरी पर लौट आई है। अमित गुलिया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पिछले मैच की करारी हार के बावजूद कोर्ट पर लौटी बेंगलुरु टॉरपीडोज के कोच डेविड ली ने साफ कर दिया कि उनकी टीम आक्रामक सर्व की अपनी रणनीति पर कायम रहेगी। सेतु ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और लगातार सुपर सर्व से मुंबई की डिफेंस को भेदना शुरू कर दिया। लेकिन मिडल से मुजीब ने टॉरपीडोज को मुकाबले में आगे कर दिया। हालांकि लेकिन पंकज शर्मा की गलतियों ने मुंबई मीटियोज के लिए राहत लेकर आई।

सनसनीखेज सेतु ने सृजन शेट्टी के साथ मिलकर डिफेंस में अपना शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा। जैसे ही मुंबई ने वापसी करनी शुरू की, शुभम चौधरी ने अटैक में अपना योगदान देना शुरू कर दिया। वी. अजित लाल की मौजूदगी ने मीटियोज के लिए अटैक करना शुरू कर दिया। लेकिन सुपर पॉइंट पर हेप्टइंस्टॉल के ओवरहीट शॉट ने टॉरपीडोज का नुकसान कर दिया और मुंबई मीटियोज की टीम मुकाबले में वापस आ गई।

इसी बीच, सेटर अरविंदन की मदद से मुंबई ने अपना आक्रमण जारी रखा और अमित ने अटैक में प्वॉइंट लेना शुरू कर दिया। लेकिन सुपर प्वाइंट का कॉल मुंबई मीटियोज के खिलाफ चला गया और फिर बेंगलुरु टॉरपीडोज को एक बार फिर से मुकाबले में वापसी करने का मौका मिल गया। इससे दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला पांचवें और निर्णायक सेट में चला गया।

इस निर्णायक सेट में अमित ने अटैकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा। उनके इस प्रदर्शन के दम पर मुंबई मीटियोज की टीम मुकाबले में आगे बनी हुई थी। इसी बीच, पाउलो लैमिनियर और थॉमस हेप्टइंस्टॉल ने जोरदार स्पाइक्स के साथ बेंगलुरु टॉरपीडोज को मैच में बनाए रखा। इसके बाद बेंगलुरु के खिलाड़ियों की कुछ अप्रत्याशित गलती ने मुंबई को मुकाबले में वापस ला दिया। यहां से शमीम द्वारा ब्लॉक में शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई मीटियोज इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story