रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीगः त्सेवांग चुसकित के पांच गोलों के शानदार प्रदर्शन से चांगला लामोस सेमीफाइनल में
लेह, 08 जनवरी (हि.स.)। त्सेवांग चुसकित के अद्भुत पांच गोलों ने चांगला लामोस को हमस क्वीन्स पर 6-0 से जीत दिलाई, और उन्हें रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन-2 के महिला श्रेणी के सेमीफाइनल में जगह दिलवायी। पुरुषों श्रेणी में, पुरीग वारियर्स ने अपनी शानदार दौड़ जारी रखते हुए ज़ांस्कर चादर टैमर्स को 4-2 से हराकर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स के बीच एक रोमांचक 2-2 का ड्रॉ रहा। दिन का अंत एक और रोमांचक ड्रॉ के साथ हुआ, जब गत विजेता कांग सिंग्स और हमस वारियर्स 2-2 से बराबरी पर रहे। रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 का आयोजन लद्दाख प्रशासन और लद्दाख आइस हॉकी संघ के सहयोग से नवांग डोरजे स्टोबडन (एनडीएस) स्टेडियम, लेह में किया जा रहा है।
युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स का रोमांचक 2-2 ड्रॉ
रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 के 5वें दिन की शुरुआत युनाइटेड नुबरा और शिकतन रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबले से हुई, जहाँ दोनों टीमें इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में थीं। पहले पीरियड में दोनों टीमों ने बहुत सतर्कता से खेला, जिसके परिणामस्वरूप 20 मिनट का पहला पीरियड गोलरहित रहा। दूसरे पीरियड में नुबरा ने शुरुआत में जोरदार दबाव डाला और तमीम राशिद ने 22वें मिनट में एक शानदार रिस्ट शॉट से टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। शिकतन रॉयल्स ने जल्द ही जवाब दिया, अलताफ हुसैन ने 25वें मिनट में गोल कर बराबरी हासिल की और कप्तान शब्बीर शाह के 34वें मिनट में किए गए गोल से रॉयल्स ने 2-1 की बढ़त बनाई। अंतिम पीरियड में युनाइटेड नुबरा ने जोरदार वापसी की, मुरतजा अली ने 43वें मिनट में शानदार स्नैप शॉट से स्कोर बराबर किया। हालांकि, दोनों टीमों के लिए अंतिम समय में बेतहाशा कोशिशों और सख्त डिफेंस के बाद भी स्कोर वैसा का वैसा रहा। रेफरी ने दोनों टीमों को फाउल खेलने के लिए पेनल्टी दी, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया। जबकि दोनों टीमें 2-2 के ड्रॉ के साथ बिना जीत के समाप्त हुईं, उनकी संघर्षपूर्ण और निडर खेल ने प्रशंसकों को रोमांचित किया।
पुरीग वारियर्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की
रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 के 5वें दिन का दूसरा मैच एक रोमांचक क़ारगिल मुकाबला था, जिसमें पुरीग वारियर्स ने ज़ांस्कर चादर टैमर्स को 4-2 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत में ही पुरीग वारियर्स ने जोरदार शुरुआत की, कंचुक थापा ने सिर्फ 6 मिनट में एक शानदार रिस्ट शॉट से गोल किया। चार मिनट बाद, नदीम सरवर ने 2-0 की बढ़त दिलाई। थापा ने पहले पीरियड के अंतिम क्षणों में एक और गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे पीरियड में ज़ांस्कर चादर टैमर्स ने जोरदार वापसी की, स्टांजिन लाक्पा के 32वें मिनट में किए गए गोल से उन्होंने स्कोर को 3-1 किया। हालांकि, वे इस अंतर को कम नहीं कर पाए। अंतिम पीरियड में ज्यादा आक्रामक खेल देखने को मिला, जहां नवाज अली ने 44वें मिनट में एक और गोल कर पुरीग वारियर्स को 4-1 की बढ़त दिलाई। टैमर्स ने तुरंत जवाब दिया, स्टांजिन वांगबो ने अगले ही मिनट में गोल कर स्कोर को 4-2 किया, लेकिन यह अंतर उनकी वापसी के लिए पर्याप्त नहीं था। टैमर्स की कड़ी मेहनत के बावजूद, पुरीग वारियर्स ने 4-2 से जीत दर्ज की।
त्सेवांग चुसकित के पांच गोलों ने चांगला लामोस को पहली जीत दिलाई
रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 के 5वें दिन की पहले महिला मैच में चांगला लामोस ने हुमा क्वीन्स को 6-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो त्सेवांग चुसकित रही, जिन्होंने पांच गोल दागे। चांगला लामोस ने शुरुआत में ही दबाव डाला, और चुसकित ने 6वें और 15वें मिनट में गोल कर पहले पीरियड को 2-0 से समाप्त किया। दूसरे पीरियड में लामोस ने निरंतर दबाव बनाए रखा, और त्सेवांग यागडोल ने 29वें मिनट में गोल किया, इसके बाद चुसकित ने दो और गोल किए और टीम की बढ़त को 5-0 कर दिया। तीसरे पीरियड में लामोस ने एक रक्षात्मक रणनीति अपनाई और क्वीन्स को गोल करने का मौका नहीं दिया। चुसकित ने अपना पांचवां गोल किया, जिससे स्कोर 6-0 पर पहुंच गया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ चांगला लामोस ने समूह बी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की।
गत विजेता कांग सिंग्स ने हुमा वारियर्स के खिलाफ 2-2 ड्रॉ खेला
रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग सीजन 2 के 5वें दिन में गत विजेता कांग सिंग्स ने हमस वारियर्स के खिलाफ 2-2 का रोमांचक ड्रॉ खेला। मैच की शुरुआत तेज़ी से हुई, और कांग सिंग्स के त्सेरिंग अंगचुक ने 5वें मिनट में शानदार रिस्ट शॉट से अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वारियर्स ने 10वें मिनट में ईसा मोहम्मद के गोल से बराबरी हासिल की। दूसरे पीरियड में दोनों टीमों ने डिफेंसिव खेल दिखाया, जिससे कोई गोल नहीं हुआ और स्कोर 1-1 पर रहा। अंतिम पीरियड में वारियर्स के कप्तान वसीम बिलाल ने 46वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। कांग सिंग्स ने कड़ी मेहनत की और स्टांजिन लोटोस के गोल से स्कोर 2-2 कर दिया, जिससे मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।