रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ तीन साल की यात्रा अविश्वसनीय रही : हर्षल पटेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ तीन साल की यात्रा अविश्वसनीय रही : हर्षल पटेल
WhatsApp Channel Join Now
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ तीन साल की यात्रा अविश्वसनीय रही : हर्षल पटेल


नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से रिलीज किए गए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी के साथ पिछले तीन साल की उनकी यात्रा अविश्वसनीय रही है।

तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट एक भावुक पोस्ट लिखा है। पटेल ने लिखा कि मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपनी कुछ विशेष यादें साझा करना चाहता हूं। पिछले तीन साल मेरे लिए अविश्वसनीय यात्रा रही है। मैं टीम के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हर सुख-दुख में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मेरे पास कुछ नहीं है लेकिन मेरे दिल में आभार है।

पटेल आरसीबी से 2021 में जुड़े थे। उस सीजन में उन्होंने 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। हालांकि इसके बाद 2023 सीजन में 19 विकेट लिए। फिर 2023 वाले सीजन में हर्षल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने आईपीएल 2023 में 9.66 इकॉनामी के साथ 14 विकेट लिए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story