आईटीएफ जे60 इंदौर में राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एथलीट ने लहराया परचम
इंदौर, 29 जनवरी (हि.स.)। राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एथलीट आदित्य मोर और प्रणील शर्मा को इंदौर में हाल ही में संपन्न आईटीएफ जे60 टूर्नामेंट के युगल स्पर्धा में चैंपियन का ताज पहनाया गया वहीं हितेश चौहान एकल स्पर्धा में उपविजेता रहे।
आदित्य और प्रनील की गैर वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में व्रज गोहली और रोशन संतोष की दूसरी वरीयता प्राप्त इंडो-यूएस जोड़ी को 7-6(5), 6-4 के स्कोर से हराकर फाइनल तक का सफर काफी आसान रहा। हालाँकि फाइनल में उन्हें कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा जहां उन्होंने रियान और संप्रित शर्मा की जोड़ी को 7-5, 4-6, 12-10 से हराकर चैंपियन बने।
पहली वरीयता प्राप्त हितेश हालांकि सेमीफाइनल में यूएसए के अपने प्रतिद्वंद्वी रोशन संतोष के खिलाफ एक सेट से हार गए थे। वहीं उन्होंने जोरदार वापसी की और 3-6, 6-4,6-4 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह पक्की की। हालांकि फाइनल में, हितेश अर्नव पापरकर से 7-6(5), 6-0 से हार गए और टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।