भारत के 89वें ग्रैंडमास्टर बने रोहित कृष्ण एस

WhatsApp Channel Join Now
भारत के 89वें ग्रैंडमास्टर बने रोहित कृष्ण एस


नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। रोहित कृष्ण एस मंगलवार को कजाकिस्तान में अल्माटी मास्टर्स कोनाएव कप में भारत के 89वें ग्रैंडमास्टर बने। 20 वर्षीय रोहित ने आखिरी राउंड में अर्मेनियाई आईएम आर्टुर दावत्यान को हराकर नौ में से छह अंक हासिल किए और इस तरह अपना तीसरा और आखिरी जीएम नॉर्म हासिल किया।

के. विश्वेश्वरन के कोच रोहित ने इस साल मार्च में होटल स्टॉकहोम नॉर्थ जीएम राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट जीतकर अपना पहला जीएम नॉर्म हासिल किया। उनका दूसरा जीएम नॉर्म जून में दुबई ओपन में आया था। उन्होंने 2022 में अंतरराष्ट्रीय मास्टर (आईएम) का खिताब हासिल किया था।

भारत को 1988 में विश्वनाथन आनंद के रूप में अपना पहला ग्रैंडमास्टर मिला था, जबकि दिव्या देशमुख पिछले महीने फिडे विश्व कप में अपनी ऐतिहासिक जीत के साथ देश की 88वीं ग्रैंडमास्टर बनीं थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story