जालौन में रोहित शर्मा के भाई क्रिकेट एकेडमी का शुभारम्भ किया
जालौन, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संरक्षण में चल रही क्रिक किंगडम क्रिकेट एकेडमी का जालौन में शुभारम्भ किया गया। जालौन के उरई पहुंचे रोहित शर्मा के भाई विशाल शर्मा और सिंगापुर क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर पराग दहीवाल ने इस क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया। इस एकेडमी को खोलने का मुख्य उद्देश्य पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को निकालकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाना है, यह उत्तर प्रदेश की पहली क्रिकेट एकेडमी है, जो निर्धन और प्रतिभावान बच्चों को भी निखारेगी और उनको स्पॉन्सरशिप भी देगी।
उरई के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्टेट दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में क्रिक किंगडम क्रिकेट अकादमी के उदघाटन के मौके पर एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट और सिंगापुर क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी पराग दहिवाल ने बताया कि इस अकादमी को खोलने का मुख्य मकसद बुंदेलखंड क्षेत्र से प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखरना है, इससे बुंदेलखंड से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से खिलाड़ी जरूर निकल रहे हैं, मगर बुंदेलखंड क्षेत्र से अभी तक कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं निकला है, यहां की प्रतिभाओं का उत्साह देखते हुये भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भाई विशाल शर्मा के साथ मिलकर उरई में इस क्रिक किंगडम क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।