रोहित ने की धुआंधार बल्लेबाजी, केवीएस ने जीता मैच

लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। इंटर आफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में केवीएस रेंजर्स ने एफसीआई को नौ विकेट से हरा दिया। केवीएस के बल्लेबाज रोहित कुमार सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 24 बाल पर 42 रन बनाये।
एफसीआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गंवाकर 88 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शिवा अग्रवाल शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये। वहीं अमर नाथ यादव ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया। वहीं राजन अग्निहोत्री ने 27 रन बनाये। वहीं केवीएस के गेंदबाज हरीकेश सिंह यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 13 रन देते हुए चार विकेट लिये। केवीएस की टीम मात्र एक विकेट गवांकर आठवें ओवर में ही 90 रन बना लिये और मैच को नौ विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सौरभ सिंह राजपूत सात रन बनाकर आउट एलबीडब्ल्यू हो गये। वहीं रोहित कुमार सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 24 बाल पर आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाये तथा अंत तक क्रीज पर डटे रहे। वहीं शोभनाथ मिश्रा ने 18 बाल पर छह चौकों की मदद से 35 रन बनाये और अंत तक डटे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।