टेबल टेनिस की उभरती स्टार पोयमंती बैस्या को मिलेगा अदाणी समूह का सपोर्ट
अहमदाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। अपनी #गर्वहै पहल के तहत अदाणी समूह ने युवा टेबल टेनिस स्टार पोयमंती बैस्या को सपोर्ट करने की घोषणा की है। पोयमंती देश की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शुमार होने की क्षमता रखती हैं। पोयमंती से जुड़ा अदाणी समूह का प्रोग्राम यह सुनिश्चित करेगा कि उनके पास वह सब सुविधाएं हो, जिससे वह विश्व चैंपियन बनने की अपनी कोशिश में आगे बढ़ सकें।
2019 में वेस्ट ज़ोन नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेता पोयमंती 85वें सीनियर नेशनल में अर्जुन पुरस्कार विजेता अयहिका मुखर्जी की चुनौती को पार करके बंगाल से राष्ट्रीय चैंपियनों की एक शानदार सूची में शामिल हो गईं। इसके अलावा, उन्होंने ओलंपियन सुतीर्था मुखर्जी के साथ महिला युगल वर्ग का खिताब जीता और मिश्रित युगल वर्ग में आकाश पाल के साथ उपविजेता रहीं।
अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, “पोयमंती ने अपार प्रतिभा दिखाई है और हम, अदाणी समूह में, आने वाले वर्षों में उन्हें आगे बढ़ने में मदद करने के इच्छुक हैं। वह एक ऐसी एथलीट है जो भारतीय ध्वज को ऊंचा रख सकती है, और उस यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम होने से ज्यादा फायदेमंद कुछ भी नहीं है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि उन्हें पूरा समर्थन मिले और उन्हें केवल खेलने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत हो क्योंकि हम एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।”
पोयमंती ने कहा, “मुझ पर विश्वास करने और मेरी यात्रा में मेरा साथ देने के लिए मैं अदाणी समूह की बहुत शुक्रगुजार हूं। उच्चतम स्तर पर खेल एक कठिन यात्रा है, और निरंतर समर्थन हमेशा एक एथलीट के लिए एक आशीर्वाद की तरह होता है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
बता दें कि #गर्वहै प्रोग्राम ने अब तक 28 एथलीटों का समर्थन किया है, जिनमें ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया, 2022 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता दीपक पुनिया और डायनेमिक चेस खिलाड़ी आर प्रगनानंद शामिल हैं। यह प्रोग्राम भारत की सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं को पोषित करने और निखारने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है क्योंकि देश खेलों में विश्व विजेता बनने की दिशा में प्रगति कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।