गोल मशीन सुशील रावत की हैट्रिक से उत्तराखंड ने कर्नाटक को हराया

WhatsApp Channel Join Now




ऋषिकेश, 19 मार्च (हि.स.)। भुवनेश्वर उड़ीसा में चल रही ऑल इंडिया फुटबॉल सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट में आज उत्तराखंड सिविल सर्विसेज फुटबॉल टीम ने कर्नाटक की टीम को 4-1 से हरा दिया।

उत्तराखंड टीम मैं गोल मशीन के नाम से मशहूर राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में कार्यरत सुशील रावत ने एक बार फिर टीम को हैट्रिक मार कर महत्वपूर्ण विजय दिलाई। पहले हाफ में दोनों टीमें बिना गोल बनाए शून्य पर रही लेकिन सेकंड हाफ में अनुभवी फुटबॉल स्ट्राइकर जो 50 वर्ष का आंकडा को छू चुके हैं, लेकिन गोल मारने में उनका कोई जवाब नहीं। उन्होंने इसी अनुभव का फायदा एक बार फिर पूरी टीम को दिलाया। सुशील रावत ने 38, 45, 57 मिनट में तीन गोल मारकर अपनी हैट्रिक पूरी की। चौथा गोल कर्नाटक की टीम ने स्वयं अपनी टीम के ऊपर स्वयं कर दिया।

कर्नाटक की तरफ से एकमात्र गोल अनिल ने 60 फर्स्ट मिनट में किया। उत्तराखंड की टीम के ऑल राउंडर सुशील रावत ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों साथियों और उत्तराखंड सरकार को दिया है। उत्तराखंड की टीम में अनूप बिष्ट, राजेश मंमगाई, अनुभव, जयवीर, बाली राणा आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज

Share this story