सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

WhatsApp Channel Join Now
सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत


बेंगलुरु, 19 अक्टूबर (हि.स.)। ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे तेज 2500 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

पंत ने यह उपलब्धि सिर्फ 62 पारियों में हासिल की। ​​उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 69 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारतीय क्रिकेट के एक अन्य दिग्गज फारुख इंजीनियर ने इससे पहले 82 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

पंत की यह उल्लेखनीय उपलब्धि तब सामने आई जब भारत ने जोरदार वापसी करते हुए चौथे दिन 405 रन पर 3 विकेट बना लिए हैं , भारतीय टीम ने अब 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पंत 88 और सरफराज 148 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत ने चौथे दिन 231/3 से आगे खेलना शुरू किया और पंत और सरफराज को भारत को लक्ष्य के करीब ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। तीसरे दिन कीपिंग करते समय घुटने में चोट लगने के बावजूद, पंत ने असहजता के कोई लक्षण नहीं दिखाए और उन्होंने अपनी खास आक्रामक शैली के साथ मोर्चा संभाला। सतर्क शुरुआत के बाद, उन्होंने जवाबी हमला किया, बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए और शानदार ड्राइव और स्वीप की एक श्रृंखला खेली।

पंत ने ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव के साथ 55 गेंदों में अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने अपने नियंत्रित आक्रामकता का परिचय दिया। सरफराज के साथ उन्होंने अब तक 205 गेंदों पर 175 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story