रियल मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर मिगुएल एंजेल गोंजालेज का 76 वर्ष की आयु में निधन

रियल मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर मिगुएल एंजेल गोंजालेज का 76 वर्ष की आयु में निधन
WhatsApp Channel Join Now
रियल मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर मिगुएल एंजेल गोंजालेज का 76 वर्ष की आयु में निधन


मैड्रिड, 7 फ़रवरी (हि.स.)। रियल मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर मिगुएल एंजेल गोंजालेज का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। क्लब ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी।

1947 में उत्तर-पश्चिमी स्पेन के ऑरेन्से शहर में जन्मे मिगुएल एंजेल ने क्लब के लिए 1968 और 1986 के बीच 346 मैच खेले और आठ ला लीगा खिताब, दो यूईएफए कप और पांच कोपा डेल रे खिताब जीते।

रियल मैड्रिड ने एक बयान में कहा, रियल मैड्रिड उनकी पत्नी मारिया डेल पिलर, उनके बेटे मिगुएल एंजेल, उनके पोते डेनिएला और माउरो, उनके रिश्तेदारों, उनके टीम के साथियों और उनके सभी प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता है।

मिगुएल एंजेल अपनी गति और सजगता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 18 मौकों पर स्पेन की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 1978 और 1982 दोनों फीफा विश्व कप के लिए टीम में थे, हालांकि उनकी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति रियल सोसिदाद के कीपर लुइस अरकोनाडा की उपस्थिति से सीमित थी, जिन्हें उसी अवधि के दौरान 68 मैच खेला था।

मिगुएल एंजेल को दिसंबर 2022 में मोटर न्यूरॉन बीमारी का पता चला था और उनकी बीमारी के दौरान उन्हें अपने पूर्व क्लब का समर्थन मिला था।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story