आरसीसी भद्रवाह की टीम ने फ्रेंड्स 11 अखनूर से जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश
कटड़ा, 11 मार्च (हि.स.)। कटड़ा प्रीमियर लीग के चलते सोमवार को सुबह आरसीसी भद्रवाह तथा फ्रेंड्स 11 अखनूर की टीमों के मध्य मैच खेला गया। इस महत्वपूर्ण मैच को आईसीसी भद्रवाह की टीम ने 128 विशाल रनों से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इससे पहले मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक बलदेव राज शर्मा ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करने के साथ ही चांदी के सिक्के के साथ टॉस करवाई। टॉस फ्रेंड्स 11 अखनूर की टीम ने जीता और फील्डिंग करने का फेसला लिया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी आरसीसी भद्रवाह की टीम में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। भद्रवाह की टीम की ओर से बल्लेबाज मनोज डागर ने 35 गेंद में तूफानी 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे और नाबाद रहे।
वहीं विनीत सरवन ने 24 गेंद पर 45 रन बनाए जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल थे। फ्रेंड्स 11 अखनूर की टीम की ओर से गेंदबाज अभिनंदन ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंडस 11 अखनूर की टीम 16 ओवर 2 गेंद में 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इसी तरह यह महत्वपूर्ण मैच आरसीसी भद्रवाह की टीम ने विशाल 128 रनों से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
फ्रेंड्स 11 अखनूर की टीम की ओर से बल्लेबाज जिशु ने 20 गेंद में 33 रन बनाए जिसमें तीन चौके और 3 छक्के शामिल थे और नाबाद रहे। वहीं राहुल ने 12 गेंद में 8 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल था। आईसीसी भद्रवाह की टीम की ओर से गेंदबाज मनीष सेहरावत ने चार ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो वहीं विकास ने चार ओवर में 12 रन लेकर चार विकेट हासिल किए और विपक्ष की टीम को पूरी तरह से धराशायी कर दिया।
आईसीसी भदवाह की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मनीष सेहरावत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 9 रन बनाने के साथ ही तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस मौके पर आयोजकों द्वारा भद्रवाह टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मनीष सेहरावत को 2100 रुपए नकद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक बलदेव राज शर्मा ने श्री माता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल के आयोजनों से एक ओर युवा खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं तो दूसरी ओर खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं जो सराहनीय है। बलदेव राज शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक युवा खेलों की ओर आकर्षित हों जिसको लेकर हर संभव सहायता की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।