आर.बी मार्शल आर्ट अकादमी ने छात्राओं,शिक्षिकाओं के लिए किया कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
आर.बी मार्शल आर्ट अकादमी ने छात्राओं,शिक्षिकाओं के लिए किया कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


वाराणसी, 6 सितंबर (हि.स.)। महिला आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत वाराणसी केसरायेडंगरीकला स्थित जी. डी. पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आर.बी मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

आर.बी मार्शल आर्ट अकादमी के निमेष सिंह द्वारा विद्यालय की बच्चियों एवम् शिक्षिकाओ को विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों, उपायों व उनके मूल अधिकारो के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे अपने सुरक्षा को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कर सकें।

अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में महिलाओं को आत्म सुरक्षा के लिए स्वावलंबी होना काफी आवश्यक है, इसी को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे आत्मरक्षा के प्रशिक्षण अन्य विद्यालयों और संस्थानों में समय- समय पर देते रहते हैं।

इस बीच निदेशक शशि सिंह, प्रधानाचार्य सुनील सहित समस्त शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story