कायस्थ पाठशाला क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला

कायस्थ पाठशाला क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला
WhatsApp Channel Join Now
कायस्थ पाठशाला क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला


-रविकांत अंडर-16 समर क्रिकेट लीग

प्रयागराज, 05 मई (हि.स.)। कायस्थ पाठशाला क्रिकेट क्लब ने भवम क्रिकेट क्लब को 46 रन से हराकर रविकांत अंडर-16 समर क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।

केपी कॉलेज मैदान पर रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में कायस्थ पाठशाला क्लब ने 35 ओवर में सात विकेट पर 216 रन (अथर्व शुक्ला 86, आशुतोष 35, अमन यादव 30, विशाल सिंह 3-41, सानिध्य श्रीवास्तव 2-38) बनाए। जवाब में भवम क्लब की टीम 31.2 ओवर में 170 रन (रोशन कुशवाहा 89, आदर्श पाण्डेय 3-25, आशुतोष भास्कर 3-35, अमन शुक्ला 2-36) पर सिमट गई।

इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति समित गोपाल ने किया। डॉ. सुरेश द्विवेदी एवं डॉ. जूली ओझा ने खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि का परिचय कराया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एसीए के निदेशक आरपी भटनागर, डॉ. सुरेश द्विवेदी और स्वर्गीय रविकांत के पुत्र इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तरुण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं संचालन एसीए की निदेशक डॉ. जूली ओझा ने किया।

मैच में शिशिर मेहरोत्रा व हितेश श्रीवास्तव ने अम्पायरिंग एवं अंकित पाण्डेय ने स्कोरिंग की। इस मौके पर अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता, नारायणजी गोपाल, अनुराग श्रीवास्तव, एलबी काला, सोमेश्वर पाण्डेय, मोहम्मद आसिफ, उमेश खरे, रमेश पाल, अजय कुशवाहा, अमरनाथ यादव, प्रितेश सोनकर और श्यामू भारतीय मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story