रणजी ट्रॉफी : राजस्थान की धारदार गेंदबाजी के आगे हिमाचल की हालत पतली, पहली पारी 98 पर सिमटी

WhatsApp Channel Join Now
रणजी ट्रॉफी : राजस्थान की धारदार गेंदबाजी के आगे हिमाचल की हालत पतली, पहली पारी 98 पर सिमटी


धर्मशाला, 19 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल और राजस्थान के बीच खेले जा रहे रणजी ट्राफी के ग्रुप बी के मैच में हिमाचल की पहली पारी महज 98 रनों पर ही सिमट गई। राजस्थान के पहली पारी के 334 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए शनिवार को राजस्थान के गेंदबाजों के आगे हिमाचल के बल्लेबाज पूरी तरह नतमस्तक नजर आए।

राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने हिमाचल के पांच बल्लेबाजों को आउट कर हिमाचल की कमर तोड़ दी। वहीं राजस्थान के स्कोर से पीछे हिमाचल ने दूसरी पारी में मैदान में उतर कर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट में 138 रन बना लिए हैं। हिमाचल के अंकित कलसी 30 और एकांत सेन चार रनों पर खेल रहे हैं। बाबजूद इसके हिमाचल अभी भी राजस्थान की पहली पारी के स्कोर 334 रनों से 98 रन पीछे है। इससे पहले दूसरी पारी में ओपनर शुभम अरोड़ा ने 59 और प्रशांत चोपड़ा ने 40 रनों की पारियां खेली। इससे पूर्व आज सुबह राजस्थान की टीम पहली पारी में 334 पर आउट गई। बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरी हिमाचल की शुरूआत काफी खराब रही और ओपनर शुभम अरोड़ा छह और प्रशांत चोपड़ा चार रन बनाकर आउट हो गए। बल्लेबाजों के आउट होने का दौर ऐसे ही चलता रहा। सिर्फ कप्तान ऋषि धवन 40 रनों पर नाबाद रहे जबकि बाकी बल्लेबाज कुछ नही कर पाए और पूरी टीम 98 पर आउट हो गई। पहली पारी में राजस्थान की ओर से दीपक चाहर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए जबकि अंकित चौधरी को तीन और खलील अहमद और अराफात खान को एक-एक विकेट मिला।

गौर हो कि बीते दिन शुक्रवार को शुरू हुए इस मैच में हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story