एआईएफएफ ने सीनियर महिला एनएफसी का नाम राजमाता जीजाबाई महाराजा नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप रखा
नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) की प्रतियोगिता समिति ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें 2024-25 सीज़न के लिए एआईएफएफ कैलेंडर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
अनिलकुमार प्रभाकर ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें एआईएफएफ महासचिव सत्यनारायण एम., प्रतियोगिता समिति के उपाध्यक्ष के. नीबू सेखोस और सदस्य अजीत बनर्जी, हिरेन गोगोई, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अली उपस्थित थे।
समिति ने दिन के अपने पहले आदेश में सुझाव दिया कि कार्यकारी समिति के निर्णय के अनुसार, सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का नाम बदलकर राजमाता जीजाबाईसाहेब महाराज राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप कर दिया जाए। इसके बाद, समिति इस सुझाव से भी सहमत हुई कि अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का नाम स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल रखा जाए।
समिति ने राजमाता जीजाबाईसाहेब महाराज सीनियर महिला एनएफसी के फाइनल राउंड की मेजबानी के लिए भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन (पश्चिम बंगाल) की सराहना की, जो अस्थायी रूप से अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाला है।
प्रतियोगिता समिति ने फेडरेशन द्वारा प्रस्तुत कैलेंडर के अनुमोदन का भी सुझाव दिया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं और उनकी अस्थायी विंडो का चार्ट तैयार किया गया था।
समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न एनएफसी के ग्रुप चरणों से अंतिम समय में विभिन्न टीमों की वापसी के मामले पर भी चर्चा की गई। यह सिफारिश की गई थी कि जो सदस्य संघ अपनी भागीदारी की पुष्टि करने के बाद अपनी टीमों को प्रतियोगिता से बाहर निकालते हैं, उन्हें टूर्नामेंट से एक साल का निलंबन झेलना होगा, और जुर्माना या ₹ 1 लाख का भुगतान करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।