राजकोट टेस्ट: भारत ने दूसरी पारी 430 रन पर घोषित की, यशस्वी का दोहरा शतक, इंग्लैंड को 557 का लक्ष्य
राजकोट, 17 फरवरी (हि.स.)। भारतीय टीम ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी है। मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी गई थी। भारतीय टीम को 126 रन की बढ़त मिली थी। इस तरह दूसरी पारी 430 रन पर घोषित करने के बाद भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 रन हो गई। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य मिला है।
यशस्वी ने लगाया दोहरा शतक
दूसरी पारी में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। यशस्वी ने 236 गेंद पर नाबाद 214 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए। यशस्वी ने लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी ने 209 रन बनाए थे।
सरफराज और गिल ने खेली अच्छी पारी
दूसरी पारी में यशस्वी के अलावा शुभमन गिल और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सरफराज खान ने भी अच्छी पारी खेली। गिल ने 151 गेंदों में 91 रन बनाए। गिल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गए। गिल के अलावा सरफराज ने 72 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की तेज पारी खेली। सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है। सरफराज ने पहली पारी में 62 रन बनाए थे।
भारत ने 430 रन पर घोषित की पारी
भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की। यशस्वी ने नाबाद 214 रन, सरफराज नाबाद 68 रन, शुभमन गिल 91 रन, कुलदीप यादव 27 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए। भारतीय टीम को पहली पारी में मिली 126 रनों की बढ़त के बाद मैच में भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 हो गई। इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जो रूट, टॉम हार्टले और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए
इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए। बेन डकेट ने 151 गेंदों पर 23 चौके और दो छक्के की बदौलत 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। डकेट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रन बनाए।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 व रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।
भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, रोहित-जडेजा का शतक
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 131 रन और रवींद्र जडेजा 112 रन के बेहतरीन शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। रोहित और जडेजा के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं एक पदार्पण खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने भी 46 रनों की अच्छी पारी खेली। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन जसप्रीत बुमराह ने 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4, रेहान अहमद ने 2, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।