हर्ष की पारी से झांसी डिवीजन फाइनल में

हर्ष की पारी से झांसी डिवीजन फाइनल में
WhatsApp Channel Join Now
हर्ष की पारी से झांसी डिवीजन फाइनल में


-रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रयागराज, 22 फरवरी (हि.स.)। हर्ष ठाकुर के नाबाद अर्धशतक के दम पर झांसी डिवीजन ने आगरा को सात विकेट से हराकर रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका मुकाबला शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से होगा।

रेलगांव सूबेदारगंज मैदान पर गुरुवार को खेले गए ग्रुप ’बी’ के अंतिम लीग मैच में टॉस जीतकर आगरा ने 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन (निशांत कुशवाहा 46, कौशल शर्मा 35, अक्षत पाण्डेय 30, पवनदीप सिंह 3-34, धीरज त्रिपाठी 2-23) बनाए। जवाब में झांसी डिवीजन ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन (हर्ष ठाकुर 76 नाबाद, सरफराज अहमद 35, मोहम्मद आरिफ 17 नाबाद, अक्षत पाण्डेय 2-27, राहुल शर्मा 1-34) बना लिए। मैच में शिशिर मेहरोत्रा और मोहम्मद आरिफ ने अम्पायरिंग खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story