एजीयूपी को हराकर रेल विद्युतीकरण बना चैम्पियन

एजीयूपी को हराकर रेल विद्युतीकरण बना चैम्पियन
WhatsApp Channel Join Now


एजीयूपी को हराकर रेल विद्युतीकरण बना चैम्पियन


प्रयागराज, 19 नवम्बर (हि.स.)। रेल विद्युतीकरण ने एजीयूपी को 20 रन से हराकर कार्यालय प्रधान महालेखाकार द्वारा आयोजित ऑडिट सप्ताह क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

डीएसए मैदान पर रविवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर रेल विद्युतीकरण ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन (बलराम यादव 69, विनीत सिंह 22, ताहा अली 20, अभिषेक तिवारी 2-26, दीपेंद्र पांडेय 2-26) बनाकर एजीयूपी को 20 ओवर में 120 रन (रिजवान खान 39, रितेश जायसवाल 26, एबी सरन 3-27, सुशील ओझा 2-15, राकेश मिश्र 2-18, बलराम यादव 2-23) पर सीमित किया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व प्रितेश सोनकर अंपायर और अंकित पांडेय स्कोरर रहे।

प्रधान महालेखाकार कार्यालय के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान महालेखाकार राम हित ने दोनों टीमों को मेडल प्रदान किये। प्रतियोगिता का सफल आयोजन कल्याण सहायक हरिकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपमहालेखाकार सुरेन्द्र कुमार एवं धन लक्ष्मी चौरसिया, उपमहालेखाकार अवनीन्द्र कुमार, श्रेयांस सिंह एवं राजकुमार तथा निदेशक राजेंद्र कुमार उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story